डेस्क खबरबिलासपुर

लालच बुरी बला : पैसा दुगना करने के नाम पर पर भागवानी दंपति ने की करोड़ों की ठगी.! पुलिस से बचने शातिर का नया पैंतरा ,सोशल मीडिया में की अपील ..!  सुनिए शातिर जालसाज का सनसनीखेज ऑडियो .!!




डेस्क खबर बिलासपुर. / कहावत है कि लालच बुरी बला है लेकिन उसके बाद भी लोग लालच में अपनी जीवन भर की पूंजी गवां बैठते है ।l बिलासपुर  शहर में लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला मामला उजागर हुआ है। कस्तूरबा नगर, सिंधी कॉलोनी निवासी हीरा भागवानी पर आरोप है कि उन्होंने वेस्टीज कंपनी का नाम लेकर मीटिंग और प्रोग्राम आयोजित किए। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए उन्होंने कुछ लोगों को छोटी-छोटी रकम लौटाई, जिससे अधिक लोग निवेश करने लगे। आरोप है कि जालसाज ने तीन हजार से ज्यादा लोगों को अपने झांसे में लिया और उनका करोड़ों रु लेकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया और जब निवेश किए गए लोगों को इसका पता चला और उन्होंने दंपत्ति से अपने पैसे वापिस मांगे और मामले की शिकायत पुलिस से की तो इस शातिर ने फिर एक बार लोगों को उनका पैसा वापस करने का भरोसा दिलाते हुए 3 महीने का समय मांगा और सोशल मीडिया में अपील करते हुए सब निवेशकों का पैसा जल्द देने का भरोसा दिलवाया है ।



पीड़ितों के मुताबिक, आरोपी ने कहा था कि निवेश की गई राशि 50 दिनों में दोगुनी होकर मिलेगी। इसी लालच में कई लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए। रकम सीधे हीरा भागवानी के मोबाइल नंबर 9770103074 पर और उनकी पत्नी नायरा भागवानी के UPI ID – nayrabhagwani1993@okhdfcbank (मोबाइल नंबर 7723821039) पर ट्रांसफर की गई।


करीब एक माह पहले जब पीड़ितों ने पैसे की वापसी मांगी, तो आरोपी ने तीन महीने का समय लिया। इसके बाद से उनका मोबाइल लगातार बंद है और घर पर ताला लटका हुआ है। मोहल्ले वालों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा ठगी का रैकेट है, जिसमें शहर और आसपास के कई लोग फंसे हुए हैं।


करोड़ों की ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने सामूहिक रूप से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है अधिकारियों का कहना है कि मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

error: Content is protected !!