डेस्क खबरबिलासपुररायपुर

सर्प दंश के फर्जी प्रकरणों में मुआवजा घोटाले का मामला विधानसभा में गूंजा..!
बिलासपुर मुआवजा मे अव्वल, सुशांत शुक्ला ने की जाँच की मांग..!



डेस्क खबर रायपुर। विधानसभा सत्र में बेलतरा भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सर्प दंश से मृत्यु के फर्जी प्रकरणों के जरिए मुआवजा लेने के मामले को जोरशोर से उठाया। उन्होंने बिलासपुर और जशपुर में मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री से जवाब मांगा। सुशांत शुक्ला ने कहा कि बीते तीन वर्षों में जशपुर जिले में सर्प दंश से 96 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपये का मुआवजा बांटा गया। वहीं, बिलासपुर जिले में 446 मौतों के नाम पर 72 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि इनमें से कई प्रकरण फर्जी तरीके से बनाए गए हैं, जिसमें राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। विधायक ने कहा कि सर्प दंश के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर मुआवजा राशि हड़पने का खेल चल रहा है। उन्होंने इसे करोड़ों रुपये का मुआवजा घोटाला करार देते हुए पूरे मामले की सचिव स्तरीय जांच की मांग की।


शुक्ला ने आरोप लगाया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एक पूरा “मुआवजा रैकेट” सक्रिय है, जो मुआवजा पाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवा रहा है। विधानसभा में इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई और सरकार से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

error: Content is protected !!