छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेल अफसर के सरकारी आवास में कटा पेड़ ..!
कटे पेड़ से फर्नीचर बनाते नजर आए कारपेंटर ..!
वन विभाग अधिकारी ने कहा !
होगी रेल अफसर के खिलाफ कार्यवाही .!

बिलासपुर।एशिया का सबसे ज्यादा लदान देने वाला बिलासपुर रेल ज़ोन के सरकारी आवास से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है । इस वीडियो के सामने आने से रेल अफसरो के बीच हड़कम्प मंच गया है । बताया जा रहा है कि सरकारी बंगले में शीशम का एक कीमती पेड़ बिना अनुमति के बिना नियमो को ताक पर रखकर कटवा दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार भारत माता स्कूल मार्ग में वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( समन्वय ) अफसर राजधानी यादव ने अपने सरकारी आवास में मौजूद सीसम का कीमती पेड़ बिना अनुमति के कटवा दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है जिस में साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पेड़ को बेदर्दी से काट कर रखा गया है ।

वही सरकारी आवास में कटे पेड़ो का जखीरा साफ साफ दिख ही रहा था कि एक और वीडियो सामने आने से रेल अफसर यादव जी संदेह के घेरे में आ गए है .?
दुसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कारपेंटर लकडियो से फर्नीचर का निर्माण कर रहे है वो भी रेल अधिकारी के सरकारों बंगले के अंदर ..!

वही जब हमने रेल अधिकारी से राजधानी यादव से चर्चा की तो रेल अफसर ने माना कि उनके सरकारी बगले में सीसम के पेड़ को काटा गया । और इसके लिए अफसर ने रेल विभाग में पेड़ कटाई वाले विभाग ने काटा है और पेड़ सुख गया था इसलिए कटाना जरूरी था । अधिकरी का कहना है कि पेड़ काटने के बाद पेड़ की लड़की भी संबंधित विभाग ले गया है । वही बंगले में बन रहे फर्नीचर मामले में अधिकारी ने ज्यादा कुछ बोलने से इंकार करते हुए बड़े अधिकारीयो और अधिकृत अधिकारियों से बात करने की सलाह दे डाली ..!

वही पूरे मामले में बिलासपुर वन विभाग में पदस्थ रेंजर ने इस मामले में कहा कि कोई भी पेड काटने के लिए वन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है और मामला संज्ञान में आने के बाद रेल अफसर के सरकारी आवास का निरीक्षण कर जांच की जाएगी और यदि बिना अनुमति के पेड़ की कटाई के दोषी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पेड़ की लकड़ी को जब्त किया जाएगा
अब देखना होगा कि इस मामले में रेल के बड़े अफसर और वन विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी क्या कार्यवाही करते है और कब सरकारी बंगले में कटे पेड के रहस्य कक बेपर्दा करते है ।

error: Content is protected !!