

डेस्क खबर ../ बिलासपुर जिले के तखतपुर में जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर आक्रोशित युवाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए मनियारी पुल के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरना दे रहे युवाओं ने केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को भी रास्ता नहीं दिया। मंत्री जी अपने गृहनगर मुंगेली जा रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें बिना संवाद किए ही वापिस बिलासपुर लौटना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर की मुख्य सड़कें लंबे समय से बदहाल स्थिति में हैं, गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। इससे नाराज युवाओं ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
करीब आधे घंटे तक मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, मगर वे ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। वहीं पूरे मामले में युवाओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और केंद्रीय राज्य मंत्री के पूरे मसले पर बिना गाड़ी से उतरे किसी प्रकार की बातचीत नहीं करने पर जमकर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की है ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूर्व में भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई गई थी, लेकिन प्रशासन ने अनदेखी की। जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। गौरतलब है कि ट्रिपल इंजन की सरकार का दावा करने वाली बीजेपी सरकार होने के बाद भी जगह जगह खराब सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है और बिलासपुर के कई मुख्य मार्गों पर जानलेवा गड्ढे हो गए है और लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे है लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों के कानों तक जनता की आवाज नहीं पहुंच रही है ।

