डेस्क खबरबिलासपुर

दिल्ली से रायपुर तक बढ़ी सियासी हलचल, मंत्री परिषद विस्तार से पहले दो विधायक रवाना…छत्तीगढ के दिग्गज नेताओं की बढ़ी धड़कन ..??



डेस्क खबर बिलासपुर ../ छत्तीसगढ़  में मंत्री परिषद के गठन को लेकर दिल्ली से लेकर रायपुर तक सियासी हलचल मची हुई है । बस्तर से लेकर दुर्ग ,रायपुर ,बिलासपुर सहित  सरगुजा संभाग में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए। दोनों विधायकों के रायपुर रवाना होने के बाद क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण बनने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई मीडिया की खबरों के अनुसार गजेन्द्र यादव का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है । ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि क्या कुछ मंत्रियों को बदला भी जा सकता है लेकिन इन तमाम कयासों के बीच सरगुजा के दोनों विधायक का अचानक रायपुर जाने से राजनीति बाजार में बहस चल रही है कि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के रायपुर रवाना होने से क्या बिलासपुर को खतरा है क्योंकि अग्रवाल कोटे से एक विधायक को मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार, साय सरकार के आगामी मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। इस सूची में सरगुजा के नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अंबिकापुर और लुण्ड्रा के विधायक के अचानक रायपुर कूच करने को मंत्री पद की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है।

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज का लंबा राजनीतिक अनुभव है। वे दो बार नगर निगम अंबिकापुर में महापौर रह चुके हैं और आयोग के सदस्य के रूप में भी उन्होंने काम किया है। उनके संगठनात्मक अनुभव और जनाधार को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा सकता है। वहीं, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को हराकर विधानसभा में एंट्री की है। उनकी जीत ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे राज्य में चर्चा बटोरी थी। ऐसे में अब मंत्री पद की संभावनाओं के बीच उनका नाम भी जोर-शोर से लिया जा रहा है। इसके अलावा सरगुजा के ही रामकुमार टोप्पो ने हालिया चुनाव में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को हराकर राजनीतिक पारी की नई शुरुआत की है। उनके नाम को भी मंत्री पद के संभावित दावेदारों की सूची में देखा जा रहा है। सरगुजा से लगातार तीन बड़े नेताओं के प्रबल दावेदार बनने से यहां की राजनीति में सरगर्मी और बढ़ गई है। राजधानी रायपुर में चल रही बैठकों और परामर्श के बीच यह तय माना जा रहा है कि सरगुजा से इस बार मंत्री परिषद में मजबूत प्रतिनिधित्व होगा।

error: Content is protected !!