छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

पहले खोदापुर और अब अपराधपुर !
बिलासपुर की दुखी जनता कर रही है अब बदलाव की बात । नामांकन के बाद Aap प्रत्याशी उज्ज्वला कराड़े ने Bjp और Cong प्रत्याशियों के ऊपर जमकर किया प्रहार ।

Ads
Ads

बिलासपुर । आज नामांकन के आखिरी दिन जहाँ कांग्रेसियों ने विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं बिलासपुर सीट से Aap की महिला प्रत्याशी उज्ज्वला कराड़े ने भी नामांकन के दौरान दमखम दिखाया । Aap प्रत्याशी अपने विशाल समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचीं और विधिवत नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया । इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए aap प्रत्याशी ने दोनों ही बड़े दल भजापा और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया । उन्होंने कहा कि 15 सालों तक बिलासपुर को खोदापुर बनाया गया और फिर बदलाव के बाद यह शहर अपराधपुर में तब्दील कर दिया गया । जनता पूर्व के नेतृत्व और वर्तमान नेतृत्व से दुखी है और बिलासपुर की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है । उन्होंने कहा कि जब वो जनसम्पर्क में निकलतीं हैं उन्हें लोगों का विशेषकर महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है । वहीं बीजेपी की बी-टीम के आरोप पर जवाब देते हुए Aap प्रत्याशी ने कहा कि जिसे जो कहना है वो कहते रहे,इन अफवाहों से उनका और प्रचार हो रहा है,असल में जो अफवाह उड़ा रहे हैं वो डरे हुए हैं ।

error: Content is protected !!