छत्तीसगढ़बिलासपुर

NTPC सीपत प्लांट में बड़ा धमाका ..
एनटीपीसी कर्मचारी की मौत…!
कर्मचारियों का जोरदार हंगामा..!
देखिये EXCULISVE VIDEO और तस्वीर ….

Ads
Ads

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित NTPC में बुधवार को दोपहर बड़ा हादसा होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है । हादसे के वक्त कर्मचारी अकेले ही काम कर रहा था इसलिए बडी जनहानि होने से बच गई । यहां मल्चिंग मशीन का टेस्टिंग करते समय स्टोरेज टैंक फट गया, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कर्मचारी अकेला काम कर रहा था। यहां कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होती तो गंभीर हादसा हो जाता। इस हादसे के बाद गुस्साएं कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और NTPC प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया जो अभ भी जारी है ।

error: Content is protected !!