जलप्रपात में बड़ा हादसा टला, एडवेंचर झूला टूटा, बाल बाल बचे सभी सैलानी ..हादसे का वीडियो आया सामने

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नरहरा जलप्रपात में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एडवेंचर के शौकीन पर्यटक एक रोप झूले (एडवेंचर झूला) पर चढ़े हुए थे, जब अचानक झूले की रस्सी टूट गई और करीब दर्जन भर सैलानी नीचे गिर गए।घटना के वक्त जलप्रपात के पास बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि झूले पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिससे वह टूट गया। गनीमत यह रही कि झूला बहुत अधिक ऊंचाई पर नहीं था, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
सभी सैलानी सुरक्षित हैं, सिर्फ कुछ को मामूली खरोंचें आईं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि झूले पर सवार लोग अचानक गिरते हैं और फिर अफरा-तफरी मच जाती है। गनीमत यह रही इस हादसे में कोई गंभीर घटना नहीं हुई ।
स्थानीय प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए झूला संचालन पर जांच के आदेश दिए हैं। और लोगो से भी सतर्क रहने की अपील की है ।

