डेस्क खबरबिलासपुर

कोरी डैम में नहाने पहुंचे लोगों पर पुलिस की लाठीचार्ज, VIDEO वायरल, सोशल मीडिया में बवाल ..समझाने के बाद भी जान जोखिम में डाल कर रहे थे तेज बहाव में स्नान ..!



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी लोगों पर लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग डैम के वेस्ट वेयर क्षेत्र में नहाने पहुंचे थे, जहां ऊपर से पानी की तेज बहाव हो रही थी। यह इलाका बेहद खतरनाक माना जाता है, बावजूद इसके लोग जान की परवाह किए बिना यहां पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने, तो अंततः पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटाया। इस कार्रवाई में कुछ लोग घायल हो गए, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग पुलिस की सख्ती को जायज ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे जरूरत से ज्यादा कठोर कदम बता रहे हैं।



गौरतलब है कि कोरी डैम में पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। मई 2025 में एक रेलवे जूनियर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई थी, जब वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। इसके बाद प्रशासन ने डैम क्षेत्र में नहाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके, लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर यहां पहुंच रहे हैं। किसी बड़ी दुर्घटना से पहले रोकथाम के लिहाज से पुलिस ने सख्त कदम उठाया है, जिसकी झलक वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रही है।

error: Content is protected !!