डेस्क खबर

जलप्रपात में बड़ा हादसा, किशोर 65 फीट नीचे गिरा, चार हड्डियां टूटीं…दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने ,बाल बाल बची जान ..!



डेस्क खबर ../ बारिश के मौसम में पर्यटक आकर्षक नजारे देखने के चक्कर में हादसे का शिकार हो रहे है ..इस बार बलौदाबाजार ज़िले में स्थित धसगुड़ जलप्रपात एक बार फिर हादसे का गवाह बना है। सिरपुर रोड पर स्थित इस खूबसूरत मगर खतरनाक जलप्रपात में रविवार को एक किशोर गंभीर हादसे का शिकार हो गया। छेरकापुर गांव निवासी निखिल साहू अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए यहां पहुंचा था। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते-लेते निखिल जलप्रपात की चोटी पर चढ़ गया, लेकिन बारिश की वजह से फिसलन होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे 60 से 65 फीट नीचे पत्थरों पर जा गिरा। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है जहां जलप्रपात की ऊंचाई से पैर फिसलने की वजह से किशोर गिरता हुआ नजर आ रहा है ..



गिरने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद दोस्तों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, किशोर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट चुकी हैं और वह काफी दर्द में है। इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रखे हुए है।

बारिश के मौसम में सिद्धखोल, धसगुड़ जैसे जलप्रपातों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इन स्थलों पर न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत। न railing है, न गार्ड। ऐसे में हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। धसगुड़ जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

error: Content is protected !!