बिलासपुर नगर निगम चुनाव: वॉर्ड क्रमांक 10 में बदलाव की बयार, ट्रिपल इंजन की सरकार से वार्ड का होगा विकास…!
वार्ड मे समस्याओ का लगा अंबार, बीजेपी के पक्ष मे चल रही लहर..!
कांग्रेस शासन मे नहीं कर सके कांग्रेसी पार्षद वार्ड का विकास…वार्डवासीयो मे आक्रोश..!

डेस्क खबर../ बिलासपुर नगर निगम चुनाव प्रचार थम चुका है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इस बार वॉर्ड क्रमांक 10, गुरु गोविंद सिंह नगर में बदलाव की बयार चलती दिख रही है। क्षेत्र की जनता पिछले पांच वर्षों में विकास कार्यों के अभाव से नाराज है। पानी, सड़क और खुली नाली जैसी बुनियादी समस्याओं ने लोगों को भारी परेशानियों में डाल रखा है। वार्डवासियों का कहना है की वार्ड मे एक भी शौचालय तक का निर्माण नही हुआ है, खुली नालिया और नालियों की निकासी नही होने के गंदा पानी बहता रहता है इतना ही सड़को मे स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था नही होने से महिलाओ मे डर का माहौल बना रहता है।वही क्षेत्र के लोगो का मानना है की केंद्र , राज्य मे बीजेपी सत्ता है और ऐसे मे वार्ड के विकास के लिए बीजेपी को जीतना जरूरी हो गया है ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार मे वार्ड का बिजली पानी सड़क और नालियों के जरिये वार्ड को विकसित किया जा सके.। क्योकि निगम मे कांग्रेस का मेयर और प्रदेश मे भूपेश सरकार होने के बाद भी निगम और वार्डो के विकास के लिए पर्याप्त फंड पार्षद नहीं मांग पाए और पैसों के अभाव के कारण वार्ड का समुचित विकास नही हो सका।

प्रगति विहार क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनियां बन गई हैं, लेकिन पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने क्षेत्र में न सड़क बनवाई, न नाली निर्माण करवाया और ना ही क्षेत्र मे बन रही अवैध कालोनियों को रोकने और ना ही इलाके मे हो रहे अवैध कब्जा के लिए कोई आवाज उठाई…क्षेत्र के तालाब में अवैध खनन की घटनाएं भी वार्ड मे चर्चा का विषय बनी रही । हालांकि, पूर्व पार्षद ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन निगम मे अपनी सरकार होने के बाद भी सफल नहीं हो सके। स्थानीय लोगों का दावा है कि तालाब से खुदी मिट्टी उनके ही दल के जुड़े लोगों के प्लॉट में डंप की जा रही थी और इस मिट्टी का इस्तेमाल अवैध कालोनी मे सड़क निर्माण के लिए किया जा रहा है।

इस बार के चुनाव में भाजपा ने महतारी वंदन योजना, आवास योजना समेत कई विकास योजनाओं को लेकर प्रचार किया है। वहीं कांग्रेस के लिए हालात मुश्किल नजर आ रहे हैं। टिकट बंटवारे के दौरान आपसी खींचतान और भीतरघात के साथ वार्ड मे समस्या के अंबार ने कांग्रेस की स्थिति कमजोर कर दी है। जिसके कारण वार्ड मे ट्रिपल इंजन सरकार का नारा और विकास कार्यों का वादा जनता को आकर्षित कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बदलाव की इस बयार में क्या जनता वार्ड के विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनती है।
