Uncategorized

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक, शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर ,शिक्षा व्यवस्था पर सवाल …शराबी शिक्षक का वीडियो आया सामने . बताया पिया हु एक पाव ..!



राकेश कन्नौजिया को कलम से
डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला कमलपुर में पदस्थ प्रधानपाठक हिरा सिंह पर आरोप है कि वे शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। जब स्कूल में शराबी शिक्षक बच्चों को नशे की हालत में शिक्षा दे रहा था उसी दौरान वह कैमरे में कैद हो गया।
घटना उस वक्त उजागर हुई जब प्रधानपाठक ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने एक पाव शराब पी रखी है। यह बयान उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हिरा सिंह अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।



यह मामला न केवल शिक्षक की व्यक्तिगत लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर स्कूलों की जांच नहीं किए जाने से इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने शिक्षक को निलंबित करने और स्कूल में अनुशासन बहाल करने की मांग की है। वहीं, शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लगातार शिक्षा को शर्मशार करने वाले शराबी शिक्षकों की करतूत सामने आ रही है जिसके कारण प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है ।

error: Content is protected !!