डेस्क खबर__ बिलासपुर – जांजगीर चाम्पा जिला के लाफार्ज मोड़ पर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई …मासूम सहित नाना नानी सहित मामा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिलासपुर जांजगीर रोड मे चक्काजाम कर दिया था ..जिसके बाद पामगढ़ विधायक विधायक भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने की कोशिश करते हुए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के निर्देश भी जारी किए ..बताया जा रहा है की इस हादसे में जिस मासूम बच्ची की मौत हुई है उसका जन्मदिन था और और परिवार 3 वर्षीय बच्ची के जन्मदिन बनाने ग्राम कोनरगढ़ से दूसरे गांव परसदा बाइक से जा रहे थे की अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया ..घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ..
एक ही परिवार के चार लोगो की मौत की हृदय विनारक घटना में मुलमुला पुलिस का अमानवीय और शर्मनाक करतूत भी सामने आई है ..मानवता को शर्मशार करते हुए पुलिसकर्मियों का शव को घसीटते हुए वीडियो सामने आया है।
https://youtu.be/u1NhEkOdGKk?si=u-DcR-oktvljL2bq
..वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता की ग्रामीण के शव को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए शव के एक हाथ और एक पैर को पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे है इतना ही नही इनकी मदद करने वाले और दो पुलिसकर्मियों ने शव को अमानवीय तरीके से एंबुलेंस तक पहुंचाया .वीडियो वायरल होने के बाद से मुलमुला पुलिस के इस शर्मनाक कृत्य की जमकर आलोचना की जा रही है ।