
भूपेंद्र सिंह ठाकुर की कलम से
डेस्क खबर बिलासपुर ../ .मुंगेली के पॉश इलाके पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने जिला जज, एक शिक्षक और दो अन्य घरों को निशाना बनाते हुए 30 लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में सोने के कीमती जेवरात और नगदी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर माल लेकर फरार हो गए
बताया जा रहा है कि चोर कॉलोनी में देर रात दाखिल हुए और चार अलग-अलग घरों में घुसे। सबसे गंभीर बात यह रही कि जिला जज के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों को चोरों ने पहले ही तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। हालांकि, कुछ अन्य घरों में लगे कैमरों में चोरों की हरकतें कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।
इस घटना के बाद जज बंगले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग नाम मात्र की होती है, जिससे असामाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश जारी है। लेकिन एक साथ हुई इन चोरी की वारदात ने एक बार फिर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

