
डेस्क खबर बिलासपुर…बिलासपुर कलेक्टरेट और एसपी परिसर के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक तीन मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया। युवक छत से कूदने की धमकी देने लगा ,युवक की धमकी और हरकत से हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। हर किसी की निगाहें युवक पर टिकी थीं, जो इमारत के किनारे खड़ा होकर नीचे झांक रहा था। स्थिति बेहद संवेदनशील थी और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था। वही युवक की हरकत देख लोग भी दहशत मे आ गए जिसके कारण रोड मे ट्राफिक भी जाम हो गया था।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बिना देर किए स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। कुछ पुलिसकर्मी नीचे से युवक को समझाने की कोशिश में लगे रहे, वहीं अन्य जवान तेजी से सीढ़ियों के जरिए छत तक पहुंचे। पूरी सावधानी और सूझबूझ के साथ पुलिस की टीम ने युवक से बातचीत की और किसी तरह समझाइश देकर हंगामा कर रहे युवक को सुरक्षितक्षित नीचे उतारने में सफल रही।
मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और आसपास के ही इलाके का निवासी बताया जा रहा है। युवक को तुरंत पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद मल्टी लेवल पार्किंग परिसर में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, युवक के सुरक्षित नीचे उतरने और स्थिति पर काबू पाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रैफिक पुलिस की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और एक कीमती जान बच गई। वही पब्लिक भी पुलिस के जवानो के इस प्रयास की तारीफ करती नजर आई।

