

डेस्क खबर बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी के 75वें जन्मदिवस पर प्रार्थना सभा भवन में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार और राजनीति’ रहा, जिसमें प्रख्यात वक्ताओं ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उससे जुड़ी चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर सुशील त्रिवेदी ने पत्रकारिता के स्वरूप में आए परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि पत्रकारिता को सामाजिक सरोकार से जोड़े रखना ही उसकी असली पहचान है। उन्होंने पत्रकारों को जिम्मेदार भूमिका निभाने की सलाह दी।
कार्यक्रम की खास उपलब्धि रही वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी द्वारा लिखित एवं प्रकाशित 75 पन्नों की खुली किताब का विमोचन, जो ज्ञान अवस्थी के जीवन और उनके पत्रकारिता सफर पर आधारित है। संगोष्ठी की शुरुआत में उनके उल्लेखनीय योगदानों को याद किया गया, विशेषकर बिलासपुर में रेलवे जोन की स्थापना के लिए किए गए आंदोलन में उनके नेतृत्व को रेखांकित किया गया।

इस मौके पर अटल विवि के कुलपति प्रो. बाजपेई, विधायक धरमजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा, अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई समेत कई वक्ताओं ने ज्ञान अवस्थी से मिले मार्गदर्शन और उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व को याद किया। उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें शतायु होने की शुभकामनाएं देते हुए शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रेस क्लब सचिव संदीप करिहार, अजीत मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, वीरेंद्र गहवई, किशोर सिंह, कैलाश यादव, विजय क्रांति सहित अनेक हितैषियों ने संयुक्त रूप से उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, बुद्धिजीवी और नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें पीयूष कांत मुखर्जी, सतीश जयसवाल, सेवानिवृत्त जिला जज सुरेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, हबीब खान, सईद खान, अभय नारायण राय, सरोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश बाजपेई, रोहित तिवारी और अनंत अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का समापन ज्ञान अवस्थी को शतायु होने की मंगलकामनाओं और पत्रकारिता में उनके सतत योगदान की सराहना के साथ हुआ।
आभार .वरिष्ठ पत्रकार रुद्र अवस्थी जी और सीजी वाल की पूरी टीम 🙏