डेस्क खबरबिलासपुर

नौकरी लगाने के नाम पर शिक्षक पर ठगी का झूठा आरोप….शिक्षक ने लगाई सकरी थाने में न्याय की गुहार..बहन पर झूठे केस मे फंसाने का लगाया आरोप की निष्पक्ष जांच की मांग…


डेस्क खबर बिलासपुर./ बर्खास्त शिक्षक से नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी के आरोप को शिक्षक रामप्यारे कश्यप ने पूरी तरह झूठा बताते हुए दोषियों के खिलाफ सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।   मिली जानकारी के अनुसार रामप्यारे कश्यप आसमा कॉलोनी निवासी और शासकीय स्कूल में व्याख्याता हैं। उन्होंने बताया कि परदेशी लाल कश्यप के माध्यम से मुझे जानकारी दी कि उसने मेरे खिलाफ सकरी थाने में नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। यह आरोप पूरी तरह निराधार है। रामप्यारे ने बताया कि परदेशी लाल कश्यप ग्राम रोगदा, जांजगीर निवासी और बर्खास्त शिक्षक है।  और उसे फर्जी प्रमाण पत्र के चलते विभाग ने बर्खास्त कर दिया था चूंकि वह पहले शासकीय नौकरी में रह चुका है, इसलिए उसे सरकारी नियमों की जानकारी है। बर्खास्तगी के कारण उसकी दोबारा नौकरी नही लग सकती है। इसलिए रंजिश के तहत बहन के साथ मिलकर लेकिन मुझे फंसाने के लिए यह झूठी शिकायत की है।

रामप्यारे ने बताया कि मामला तब शुरू हुआ जब उनके परिचित संतोष का परिचय उनकी बहन रामकुमारी से हुआ और दोनों ने मिलकर एक रेस्टोरेंट शुरू किया। आपसी विवाद और मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सकरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई। रामप्यारे ने इस मामले में सच्चाई के पक्ष में अपनी बहन के खिलाफ गवाही दी, जिससे उनकी बहन रंजिश रखने लगी। रामप्यारे का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते रामकुमारी और परदेशी लाल कश्यप ने मिलकर झूठी शिकायत की। उन्होंने सकरी पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!