डेस्क खबरबिलासपुर

सुबह सुबह शेर ने किसान मे किया हमला, किसान हुआ गंभीर रूप से घायल..!
बिलासपुर वन विभाग मे हलचल, क्षेत्र मे मचा हड़कंप..!



दिलीप तोलानी तखतपुर
डेस्क खबर बिलासपुर…खेत में पानी डालने जा रहे  किसान के ऊपर अचानक शेर ने हमला कर दिया है ग्रामीणों ने मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।  शेर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम कठमुण्डा निवासी  47 वर्षीय किसान शिवकुमार  पिता जनक जायसवाल राजू सिंह ठाकुर के खेत को अधिया मे लेकर खेती-बाड़ी करता है  और जब वह आसुबह करीब 6 बजे रबी फसल में  पानी डालने के लिए ट्यूबवेल चालू करने खेत गया हुआ था तभी शेर ने दहाड़ लगाते हुए किसान पर अचानक प्राणघातक हमला कर दिया। शेर के हमले मे किसान बुरी तरह घायल हो गया । शेर के हमले घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।
लोगो की मदद से कि किसान को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहाँ उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है। वही इलाज कर रहे डाक्टर ने भी शेर के हमले की आशंका का जाहिर की है ।
सुबह सुबह शेर की इलाके मे मौजूदगी और हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी एलर्ट मोड पर आ गई है और शेर की तालाश और इलाके मे शेर होने की पुष्टि के लिए वन विभाग की टीम इलाके के लिए रवाना कर दी गई है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान जंगली जानवर द्वारा घायल किया जाना बताया गया ।

error: Content is protected !!