चार थाना प्रभारी पर भारी पडे वर्तमान थाना प्रभारी..!
सिरगिट्टी का चर्चित सट्टेबाज दीपक मानिकपुरी हुआ गिरिफ्तार..!
पुलिस ने जुलूस निकाल भेजा जेल, वसूली पर लगा ब्रेक..?

बिलासपुर डेस्क ख़बर../ जिले के सिरगिट्टी थाने मे नव पदस्थ थाना प्रभारी ने इलाके मे चर्चित सट्टेबाज दीपक दास मानिकपूरी को पकड़ने मे सफलता हासिल कर ली.. बताया जा रहा है की तत्कालीन थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने इस सट्टेबाज के खिलाफ आखिरी बार कार्यवाही की थी.. थानेदार राहुल तिवारी के हटते ही आरोपी ने थाने मे सेटिंग कर फिर इलाके मे अपना सट्टे का खेल खुलेआम शुरू कर दिया है ..शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नही होने से सवाल उठ रहे थे । विभागीय सूत्रो की माने तो सट्टेबाज दीपक की थाने मे अच्छी सेटिंग थी जिसके लिए एक निश्चित रकम तय थी। सूत्र तो दावा करते है की थाने मे एक पदस्थ आरक्षक पूरी सेटिंग करवाता था। ।
फिलहाल एसपी से मिले सख्त फरमान के बाद सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने मुखबिरो की मदद से सट्टेबाज और उसके साथी को गिरिफ्तार कर उनका जुलूस निकाल आरोपियों को जेल भेज दिया है । सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी सहित 17600 रु नगद् जप्त किया है। आरोपियों के नाम दीपक दास मानिकपुरी और संतोष यादव सिरगिट्टी के ही निवासी है। बताया जा रहा है की दीपक मानिकपुरी ने इस गैरकानूनी काम से अटुट संपति अर्जित कर ली है जिसकी भी जांच की जा रही है।
