बिलासपुर

उपमुख्यमंत्री साव का पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर बड़ा हमला । कहा-भूपेश है तो भरोसा है का फट गया ढ़ोल । चुनावी समर में सोशल मीडिया पर हो रही जमकर बयानबाजी ।

बिलासपुर। लोकसभा चुनावों के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है।  आरोप– प्रत्यारोपों के बीच उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सोशल मीडिया साइट x पर बड़ा हमला बोला है।


अरुण साव ने कहा कि 5 साल तक “भूपेश है तो भरोसा है” का फटा ढ़ोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रुपए धुंए में उड़ाने वाले कांग्रेसी.…..।

आज, पूरे छत्तीसगढ़ तो छोड़िए,  राजनांदगांव तक में एक कांग्रेसी नहीं बोल पा रहा ” भूपेश है तो….”!

error: Content is protected !!