बिलासपुर

युवक का आरोप टीआई के सामने थाने में आरोपी ने पीटा, अब एसआई समझौता नहीं करने पर जेल भेजने दी धमकी .! पीड़ित युवक ने आईजी से लगाई इंसाफ की गुहार .!

बिलासपुर। जमीन संबंधी विवाद में थाने परिसर में बयान लेने के दौरान दूसरा पक्ष के युवक ने पीड़ित की पिटाई कर दी। सब कुछ थाने के स्टाफ देखते रहे मगर काई कार्रवाई नहीं की। अब एसआई पवन सिंह समझौता के लिए दबाव बना रहे हैं। समझौता नहीं करने पर पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। यह आरोपी पीड़ित युवक ने लगाया है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा वार्ड नंबर 10 निवासी सुधीर कुमार मांडया पिता धनऊराम मांडया (42) अपनी श्किायत में बताया कि 14 जुलाई को जमीन बटवारा संबंधित विवाद का निराकरण के लिए बयान लेने थाना रतनपुर बुलाया गया था। जिस पर वे अपने पिता धनऊराम मांडवा माता सुख बाई के साथ थाना आए थे। एसआई पवन सिंह के द्वारा बयान लिया जा रहा था। उसी समय दूसरा पक्ष के विरेन्द्र मधुकर पिता भागवत प्रसाद ने बात करने के लिए बुलाया और थाने परिसर में पीड़ित की पिटाई कर दी। पीड़ित ने टीआईसे शिकायत की, लेकिन उन्होंने मारपीट करने वाला युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ये सब घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित का कहना है कि थाने में स्टाफ तथा अन्य लोगो की मौजूदगी में आरोपी युवक ने मारपीट की है तो बाहर कभी भी कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। वह हमेशा जान से मार देने की धमकी तथा अन्य कई अपराधिक मामले में फंसा देने की धमकी देते रहता है। अपनी मां तथा अपने दोनो बहनो को सामने करके झगड़ा करते है। झूठे केस में फंस सकते हैं। अब एसआई पवन सिंह द्वारा धमकी देते हुए समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है, और दूसरा पक्ष के आवेदन के आधार पर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।पीड़ित ने आईजी डॉ सकनजीव शुक्ला से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

error: Content is protected !!