
डेस्क खबर./ बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने इतिहास रचते हुए बड़ी जीत दर्ज की है.. नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूजा विधानी ने 66000 से अधिक मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद नायक को हराने में सफलता पाई है वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत बिलासपुर की जनता को दिया है.. शहर की निर्वाचित नई मेयर ने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अब बिलासपुर में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्यों को करेगी इतना ही नहीं पूर्व में कांग्रेस कि असफलताओं की वजह से जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कल कर दिया है.. बता दे की बिलासपुर में 70 वार्ड नगर निगम के अंतर्गत आते हैं.. 70 में से 49 वार्ड पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है वही 18में कांग्रेस तो तीन वॉर्ड मे निर्दलीय ने परचम लहराया है।
बिलासपुर_नगर निगम
वार्ड 1 – कांग्रेस ( अमित भारते)
वार्ड 2- बीजेपी
वार्ड 3 – बीजेपी (किरण राजेंद्र टंडन)
वार्ड 4 बीजेपी (कुसुम महाबली कोसले)
वार्ड 5- कांग्रेस ( गायत्री साहू)
वार्ड 6 बीजेपी
वार्ड 7 बीजेपी
वार्ड 8 बीजेपी
वार्ड 9- कांग्रेस ( मनहरन कौशिक)
वार्ड10- कांग्रेस (पुष्पेंद्र साहू)
वार्ड 11 – बीजेपी
वार्ड 12 – बीजेपी
वार्ड 13 – बीजेपी
वार्ड 14 – बीजेपी
वार्ड 15 – बीजेपी
वार्ड 16 – कांग्रेस
वार्ड 17 – बीजेपी (कार्तिक यादव)
वार्ड 18 – बीजेपी (अंजनी कश्यप)
वार्ड 19 – कांग्रेस
वार्ड 20 – बीजेपी
वार्ड-21 बीजेपी (मधुबाला टंडन)
वार्ड 22 बीजेपी
वार्ड 23 बीजेपी (वंदना चंद्रिकापुरे)
वार्ड 24 निर्दलीय (ध्रुव कोरी)
वार्ड 25 कांग्रेस ( संतोषी रामा बघेल)
वार्ड 26 कांग्रेस ( असगरी बेगम)
वार्ड 27 बीजेपी
वार्ड 28 बीजेपी (गणेश रजक)
वार्ड 29 कांग्रेस ( शेख असलम)
वार्ड 30 बीजेपी ( विनोद सोनी)
वार्ड 31 कांग्रेस (शहजादी कुरैशी)
वार्ड 32 बीजेपी (अमित तिवारी)
वार्ड 33 बीजेपी (रंगा नादम)
वार्ड 34 कांग्रेस ( रीता शंकर कश्यप)
वार्ड 35 बीजेपी
वार्ड 36 बीजेपी
वार्ड 37 बीजेपी
वार्ड 38 कांग्रेस
वार्ड 39 भाजपा
वार्ड 40 कांग्रेस
बिलासपुर ननि
वार्ड 41 भाजपा
वार्ड 42 बीजेपी
वार्ड 43 निर्दलीय (सूर्य किशोर)
वार्ड 44 बीजेपी
वार्ड 45 बीजेपी
वार्ड 46 कांग्रेस
वार्ड 47 कांग्रेस
वार्ड 48 बीजेपी
वार्ड 49 कांग्रेस
वार्ड 50 बीजेपी
वार्ड 51 बीजेपी
वार्ड 52 कांग्रेस
वार्ड 53 बीजेपी
वार्ड 54 बीजेपी
वार्ड 55 बीजेपी
वार्ड 56 बीजेपी
वार्ड 57 बीजेपी
वार्ड 58 बीजेपी
वार्ड 59 बीजेपी (सुनीता जगत)
वार्ड 60 बीजेपी (विजय ताम्रकार)
वार्ड 61 बीजेपी
वार्ड 62 कांग्रेस
वार्ड 63 बीजेपी
वार्ड 64 निर्दलीय
वार्ड 65 बीजेपी
वार्ड 66 बीजेपी
वार्ड 67 बीजेपी
वार्ड 68 बीजेपी
वार्ड 69 बीजेपी
वार्ड 70 बीजेपी
