
डेस्क खबर बिलासपुर..,,/ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले में खाद्य विभाग की लापरवाही और राशन दुकान संचालकों की मनमानी के मामले के वीडियो सामने आ रहे है । शासकीय उचित मूल्यों की दुकान में बेखौफ होकर सरकारी अनाज के बदले नगद पैसों देने का रिवाज लगातार जारी है। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में जमकर सरकारी राशन की हेराफेरी की जा रही है । ऐसा ही नया मामला और वीडियो फिर सामने आया है यह वीडियो तालापारा के तिरंगा चौक के पास स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का बताया जा रहा है जहां दुकान संचालक द्वारा राशन के बदले पैसों दिया जा रहा है ।इस वीडियो में हो रही बातचीत में दुकान संचालक शक्कर का पिछले एक हफ्ते में दाम कम होने की बात कहते हुई भी सुनाई दे रहा है ।

एक तरफ जहां केंद्र सरकार के फरमान के बाद राज्य सरकार गरीबों और मध्यम वर्गों के लोगों को कम कीमत में पेट भरने के लिए सस्ते दामों पर राशन दुकानों के माध्यम से सरकारी राशन का वितरण करवा रहा है । वहीं दूसरी तरफ जिले के कई दुकान संचालक हितग्राहियों को राशन के बदले नगद पैसे देकर जमकर कालाबाजारी और अफरा तफरी कर रहे है । जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने ऐसी दुकान संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने और इनके खिलाफ fir करवाने के सख्त निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए थे ।

उसके बाद भी भौतिक सत्यापन और सुशासन तिहार में व्यस्तता के कारण इन दुकानों की जांच ठीक तरह से कर पाने में अपने आप को असमर्थ बता रहे है । हालांकि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगातार मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी होने के बाद जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने गोंडपारा इलाके में स्थित कुछ दुकानों में पहुंचकर स्टॉक और रजिस्टर का निरीक्षण भी किया है लेकिन शनिवार को गिनी चुनी दुकान में हुई विभाग की कार्यवाही में किस तरह की गड़बड़ी सामने आई है फिलहाल खाद्य विभाग द्वारा इसकी सटीक जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी दुकानों पर पैनी नजर रखी जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने के बाद इन दुकानों के लाइसेंस निरस्त सहित दुकान संचालकों की खिलाफ FIR भी की जाएगी

