कलेक्टर साहब ! सुन लीजिए ग्रामीणों की फरियाद ! सरकारी तंत्र पर ग्रामीणों के गंभीर आरोप ! सरकारी जमीन और आदिवासियों की भूमि हथियाने का आरोप । महावीर कोल वाशरी के खिलाफ हल्लाबोल । VIDEO..धरने में बैठे ग्रामीणों पर गिरी अवैध दीवार ।
बिलासपुर- कोटा के कई ग्राम पंचायत के ग्रामीण पिछले कई वर्ष से महावीर कोलवासरी के स्थापना और विस्तारीकरण को लेकर संघर्षरत है, आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में कोल वासरी को लेकर कई बार ग्रामीणों ने यह ग्राम से लेकर कलेक्ट्रेट तक की लड़ाई लड़ी है । बावजूद इसके प्रशासन का साथ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया है, वहीं प्रशासन द्वारा कोल वासरी के विस्तारीकरण को लेकर जन सुनवाई के अयोजन की सूचना के बाद अब ग्रामीणों ने एक बार फिर से विरोध के स्वर ऊंचे कर दिए हैं । वहीं प्रस्तावित जगह पर लगातार ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, धरना के दौरान मौसम की मार भी ग्रामीणों को लगी है प्रदर्शन के दौरान आंधी तूफान चलने की वजह से कोलवाश्री द्वारा अवैध निर्माणाधीन दीवार ग्रामीण पर भरभरा कर गिर गई जिससे आधा दर्जन ग्रामीण रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.।