
बिलासपुर।प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के व्यस्तम देवकी नंदन चौक से सरेराह एक युवक का दिन दहाड़े चाकू लहराते बिना किसी भय के वीडियो वायरल जमकर सुर्खिया बटोर रहा है । बिलासपुर पुलिस के लिए आज वायरल हुआ वीडियो गहन जांच का विषय होना चाहिए कि आखिर ये वीडियो कब का है और इसे बनाने की मंशा क्या है ?वही वीडियो वायरल होने के बाद लोग दहशत में है और सवाल कर रहे है कि क्या अपराधियो के मन मे पुलिस का ख़ौप खत्म हो चुका है ?क्या अपराधियों के हौसले पुलिस की कानून व्यवस्था से भी ऊपर बढ़ रहे हैं?
पुलिस के अनुसार सिररिगट्टी इलाके के रहने वाले इस युवक की मानसिक स्तिथि ठीक नही है और परिजनों द्वारा इलाज की पर्ची दिखाए जाने पर हिदायत देकर युवक को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है ।
