सूचना के अधिकार की जानकारी नही देना बाबू को पड़ा महंगा..!
CMHO ने बाबू के वेतन आहरण पर लगाई रोक..!

डेस्क खबर बिलासपुर. / आवेदक को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मुहैया नहीं करवाना बाबू को महंगा पड गया । जानकारी नही देने पर मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने स्वास्थ्य विभाग के बाबू इंद्रजीत सिंह आडीले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया है। यह कदम RTI एक्टिविस्ट संदीप सिंह ठाकुर द्वारा विभाग से जानकारी मांगने के बाद उठाया गया।

संदीप सिंह ने RTI के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी। जन सूचना अधिकारी ने संबंधित सेक्शन के बाबू को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन बार-बार मौखिक और लिखित निर्देश के बावजूद जानकारी प्रदान नहीं की गई। इसके बाद CMHO ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि जब तक मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती, वेतन आहरण पर रोक जारी रहेगी।

इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है और कयास लगाए जा रहे है की संभावित भ्रष्टाचार को दबाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जानकारी देने से बच रहा है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी आवेदक को जानकारी नही देना विभागीय लापरवाही उजागर कर रहा है या जानकारी न देकर बड़े भ्रष्टाचार को छुपाने के प्रयास के भी आरोप लग रहे है।
