
डेस्क खबर बिलासपुर../ न्यायधानी बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर शहर मन्दिर परिसर के आसपास की सुरक्षा सवालों के घेरे मे है। रतनपुर मे बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनोती देते नजर आ रहे है। मंगलवार को मन्दिर परिसर के आसपास चाकू की नोक के दम पर दो नाबालिको से दो मोबाइल लूट लिए इतना ही नही अपने दोस्तो और परिवार के साथ दर्शन करने आये नाबालिको से रु नही देने पर चाकू से मारने की धमकी भी दी गई किसी तरह बदमाशो से अपनी जान बचाकर भागे किशोरों ने इस मामले की लिखित शिकायत भी तत्काल जा कर रतनपुर थाने मे भी की पुलिस ने मन्दिर की सुरक्षा मे लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशो की पहचान कर उन्हे पकड़ भी लिया और उनसे लूट के मोबाइल भी बरामद कर लिए।
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेशाब करने गए दोनों नाबालिको से चाकू के दम पर लूटपाट करने वाले आरोपी नाबालिक थे इसलिए थाने मे मामला दर्ज नही किया गया पुलिस कथन अनुसार इस मामले मे पीड़ित पक्ष भी कार्यवाही नही चाहता था इसलिए सुबह से शाम तक थाने मे बैठा कर चाकू अड़ा कर लूट करने वाले किशोरों को रिहा कर दिया। रतनपुर पुलिस ने इस मामले मे नाबालिको के खिलाफ मोटर विकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना मे इस्तेमाल की गई बाइक को जप्त किया है।

सूत्रों की माने तो लूटपाट मामले मे पकड़े गए दोनों नाबालिक उसी क्षेत्र के रहने वाले है और एक नाबालिक के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले सामने आ चुके है उसके बाद भी चाकू के दम पर डरा धमका कर लूट करने वाले नाबालिको को सिर्फ उम्र का हवाला देकर बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया पुलिस ने इस मामले मे इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद करना मुनासिब नही समझा ? और ना ही यह जानने की कोशिश की नाबालिको के पास चाकू कहा से आया.?
अपने कारनामो के चलते सुर्खियों मे रहने वाली रतनपुर पुलिस चाकू के दम पर लूटपाट करने वाले नाबालिको को बिना कार्यवाही के छोड़ने के कारण एक बार फिर सवालों के घेरे मे है। अब इस मामले मे नाबालिको को उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद थाने से बिना कार्यवाही के रिहा किया गया है या फिर सेटिंग से..? फिलहाल इस पर सस्पेंस है जिसका राज उच्च अधिकारियों के बयान के बाद ही सामने आ पायेगा की चाकू की नोक के दम पर धार्मिक नगरी मे लूट करने वाले नाबालिको को उम्र का हवाला देकर किस उच्च अधिकारी के निर्देश पर पकड़ने के बाद बिना कार्यवाही के थाने रिहा कर दिया गया..? जबकि पूरी घटना मन्दिर परिसर मे लगे कैमरो मे कैद हुई है और उसमे लूटपाट करने वाले किशोर चाकू के दम पर लूटपाट करते नजर आ रहे है।
