डेस्क खबरबिलासपुर

Bilaspur news:– जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़,  मेडिकल कॉलेज के दिखावे की  कार्यवाही के बाद महिला डॉक्टर पहुंची पुलिस के पास,एफआईआर दर्ज

Bilaspur news:–सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर ने मेडिसिन विभाग के एचओडी के ऊपर प्रताड़ना,अनुचित स्पर्श के आरोप लगाए है। छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को की थी। सिम्स के डीन ने इस मामले में उचित कार्यवाही न कर केवल एचओडी को परीक्षा कार्य से पृथक करने जैसी दिखावे की कार्यवाही कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एचओडी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bilaspur बिलासपुर l प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के एचओडी के ऊपर जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ और योन उत्पादन के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है महिला डॉक्टर ने पहले इस मामले में सिम्स प्रबंधन को भी शिकायत की थी, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन में मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की थी। पर इस मामले में सिम्स के डीन ने बैठक कर परीक्षा से पृथक करने जैसे दिखावे की कार्रवाई करते हुए मेडिसिन विभाग के एचओडी को केवल परीक्षा से पृथक करने की कार्यवाही कर दी थी। इसके बाद जूनियर डॉक्टर ने पुलिस में इसकी कंप्लेंट की। पुलिस के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


सिम्स के मेडिसिन विभाग में एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी। एमडी मेडिसिन की सेकंड ईयर में अध्यनरत जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार पिछले आठ माह से मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनसे मौखिक दुर्व्यवहार करने के अलावा उन्हें अनुचित  तरीके से स्पर्श करते हैं। उनका फोन उनसे लूट कर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके अलावा सिम्स में शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण विभागाध्यक्ष के द्वारा बनाया गया है। अन्य छात्राओं की भी इस तरह की शिकायत एचओडी के खिलाफ रही है।

पीड़िता जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर पहले गंभीरता से सिम्स प्रबंधन ने कार्यवाही नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन से इस मामले में मदद मांगी। छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की। मामले को तूल पकड़ता देखकर यह मामला विशाखा समिति के समक्ष रखा गया। इसके अलावा सिम्स के डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति ने एक बैठक बुला डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर को केवल परीक्षा कार्य से पृथक करने जैसी दिखावे की मामूली कार्यवाही कर दी थी। इसके बाद पीड़िता ने उचित कार्यवाही के लिए कोतवाली थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई।


शिकायत को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने  सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/25 बीएनएस  की धारा 351,74,78 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  मामले में कोतवाली थाना टीआई विवेक पांडे ने  चर्चा में एफआईआर की पुष्टि की है। अब इस मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

बता दे कि सिम्स इस तरह के मामलों के लिए लगातार बदनाम रहा है।  पहले भी सिम्स में उपचाररत सेंट्रल जेल के एक कैदी  की पत्नी ने सिम्स के एक डॉक्टर के द्वारा बेड शेयरिंग का ऑफर देने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक अन्य विभाग के एचओडी के ऊपर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते इस तरह के मामले सिम्स से लगातार सामने आ रहे हैं।

error: Content is protected !!