क्या बदल देगी कांग्रेस बिलासपुर महापौर प्रत्याशी..???
बार बार पार्टी कर रही लिस्ट संशोधन … कांग्रेसी नेता ने दिया संकेत… प्रमोद नायक पर बना सस्पेंस..??? युवा नेता के पोस्ट से मची बिलासपुर मे खलबली..!!!

डेस्क खबर बिलासपुर…./ नगरीय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशीयो के नाम के एलान के बाद बिलासपुर मे कांग्रेसियों का हंगामा देखने को मिल रहा है..बीजेपी की लिस्ट के बाद बिलासपुर मे मेयर के लिए प्रमोद नायक का नाम कांग्रेस ने जारी करते हुए पार्षदों के नाम भी तय कर दिये। लेकिन लगातार विरोध के बाद पार्षदों के नाम की सूची मे संशोधन करते हुए एक नई लिस्ट कुछ देर पहले जारी की गई है। जिसके बाद कांग्रेसी नेता ने मेयर पद पर कल नामांकन दाखिल करने का एलान कर दिया है जिसके बाद से बिलासपुर कांग्रेस पार्टी मे खलबली मची हुई है और सवाल खड़े हो रहे है क्या कांग्रेस पार्टी बिलासपुर मे मेयर प्रत्याशी का नाम बदल देगी..???
सूची

*कल नामांकन दाखिल करना है 28 जनवरी को सारे लोग तैयार रहे आत्म सम्मान और स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं होगा परिणाम की चिंता कiयर करते हैं साहसी मेहनत और कर्म करना जानते हैं, सदैव आपका -त्रिलोक श्रीवास*

मैं कल 28 जनवरी को सुबह 11:00 से 12:00 के बीच में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बनने हेतु महापौर पद हेतु नामांकन दाखिल करूंगा, मुझे अभी भी उम्मीद है जीतने वाले उम्मीदवार के रूप में पार्टी मुझ पर भरोसा करेंगी, यदि मुझे उसके बाद भी बी फार्म जारी नहीं किया गया तो, बाकी जैसा मेरे सुख दुख के साथी कहेंगे वैसा करूंगा*
