डेस्क खबरबिलासपुर

पहले हाथ जोड़ा अब अधिकारियों को ललकारा .!
भिलाई निवासी देवेंद्र यादव का दोहरा चरित्र के हो रहे चर्चे .!
क्या है मामला देखे.! वीडियो पढ़े खबर .



बिलासपुर डेस्क / कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सभा से पूर्व हुए झंडे विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ..झंडे विवाद में अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने वाले भिलाई के निवासी और बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को मीडिया में दिया गया एक बयान के चर्चे बिलासपुर की गली चौराहै में चल रहे है .
पहले राहुल गांधी की सभा में के समय में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव हाथ जोड़ते हुए कहते नजर आ रहे है की मेरे ऊपर fir करो।


और जब पुलिस विभाग ने इस मामले में अज्ञात 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तो अब भिलाई निवासी देवेंद्र यादव के सुर बदले बदले नजर आ रहे है … वे मीडिया में दिए बयान में अधिकारियों को सीधे सीधे ललकारते हुए नजर आ रहे है ..कथित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में आरोपी भिलाई निवासी और कांग्रेसी विधायक ने इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करते हुए अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए .भिलाई निवासी देवेंद्र ने अधिकारियों को डरा हुआ और मजबूर बताते हुए कहा कि सब ट्रांसफर और पोस्टिंग के हिसाब से गलत कार्यवाही कर रहे है जो की अधिकारियों को शोभा नहीं देता .इतना ही नही कोर्ट से शराब घोटाला मामले में कोर्ट से जमानत खारिज होने वाले भिलाई निवासी यादव ने उन्हें गिरफ्तार करने का चैलेंज भी मीडिया के कैमरे में कर दिया .




दोनो वीडियो पब्लिक के सामने आने के बाद भिलाई निवासी विधायक देवेंद्र यादव के दोहरे चरित्र का चर्चा का बाजार गर्म है की पहले हाथ जोड़कर fif करने की मिन्नत करने वाले देवेंद्र अब अधिकारियों की योग्यता पर सवाल खड़ा कर कैमरे के सामने क्यों ललकार रहे है  ? और लोग अपने अपने हिसाब से इन विडियो और बयान की समीक्षा कर रहे है .औअपने ही समाज और बिलासपुर के निवासी विष्णु यादव का टिकट कटवाने के आरोप भी शराब घोटाले के आरोपी देवेंद्र यादव पर लगे थे .जिसके चलते यादव समाज के लोग भी आक्रोशित है .जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनावों में भी उठाना पड़ सकता है ।

error: Content is protected !!