स्तन कैंसर जागरूकता माह: अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति अनूठी पहल
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – अक्टूबर स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपोलो कैंसर सेंटर, बिलासपुर ने महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक कैंसर जागरूकता अभियान शुरू किया। अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों और कलेक्टर कार्यालय को गुलाबी प्रकाश से रोशन किया गया। अपोलो कैंसर सेंटर का लक्ष्य इस पहल के माध्यम से 10,000 महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रारंभिक परीक्षण और उसके जोखिमों के बारे में जागरूक करना है।
अभियान के तहत अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर को जिला स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, शासकीय और गैर-शासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थानों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से भरपूर समर्थन मिला है। अपोलो हॉस्पिटल के यूनिट हेड अरनब एस राहा ने बताया कि यह जागरूकता मुहिम स्तन कैंसर की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के विकल्पों पर समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए है।
स्तन कैंसर पर जागरूकता रैली का आयोजन
अभियान के अंतर्गत एक विशाल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने रैली का शुभारंभ किया और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर श्री सिंह ने अपोलो की इस पहल की सराहना की और डॉ. अमित वर्मा को स्तन परीक्षण के महत्व को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
अरनब एस राहा ने बताया कि यह जागरूकता अभियान बिलासपुर जिले तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आस-पास के जिलों में भी कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कैडेट्स के साथ-साथ जेपी वर्मा कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, एलसीआईटी, साइंस कॉलेज और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। राहा ने पुलिस प्रशासन के समर्थन की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया।
500 मितानिनों और स्वास्थ्य संयोजकों का जागरूकता प्रशिक्षण
अभियान के तहत 19 अक्टूबर 2024 को मेडिकल कॉलेज सिम्स के ऑडिटोरियम में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 500 मितानिनों और स्वास्थ्य संयोजकों को स्तन कैंसर की पहचान और परीक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी मुख्य अतिथि थे, जबकि वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अमित वर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि स्तन कैंसर का प्रारंभिक पहचान और परीक्षण कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बायोप्सी करने से कैंसर नहीं फैलता है, बल्कि यह कैंसर की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है।
लॉयंस क्लब के साथ मेगा स्तन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन
अक्टूबर माह में ही बिलासा गर्ल्स शासकीय पीजी कॉलेज बिलासपुर में लॉयंस क्लब के सहयोग से स्तन परीक्षण पर एक मेगा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज की लगभग 450 छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना ने स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान और उसके परीक्षण के महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर स्तन परीक्षण पर एक हिंदी नोटबुक का विमोचन भी किया गया, जिसमें सरल भाषा में स्तन कैंसर के परीक्षण की जानकारी दी गई।
जांजगीर चांपा में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
अग्रसेन सेवा समिति जांजगीर चांपा के सहयोग से अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर ने एक विशाल स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जांजगीर चांपा की महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती संकेत और परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अमित वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया और बताया कि स्तन में कोई भी गांठ जो दर्द रहित हो, उसकी जांच अवश्य करानी चाहिए, क्योंकि यह एक अलर्ट साइन हो सकता है। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन कर महिलाओं के बीच वितरित किया।
ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज बिलासपुर में स्तन परीक्षण कार्यशाला
अपोलो कैंसर सेंटर ने 26 अक्टूबर 2024 को ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज बिलासपुर में मेगा स्तन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में कॉलेज की महिला विद्यार्थियों को विशेष रूप से स्तन कैंसर परीक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य वक्ता के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि शर्मा ने स्तन परीक्षण की जानकारी दी और कैंसर के शुरुआती परीक्षण के लाभों पर जोर दिया। इस कार्यशाला में स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन और वितरण भी किया गया, जिसमें स्तन परीक्षण की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में समझाई गई थी।
जीडी पब्लिक स्कूल चकरभाठा में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
25 अक्टूबर 2024 को जीडी पब्लिक स्कूल चकरभाठा में सिंधी समाज के सहयोग से एक स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. सोफिया सुल्ताना ने स्तन कैंसर के प्रारंभिक परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और हिंदी स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।
जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता की मिसाल
अपोलो कैंसर सेंटर, बिलासपुर का यह अभियान महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके तहत महिलाएं स्तन कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और उसके परीक्षण की प्रक्रिया से अवगत हो रही हैं, जो समय रहते उनके जीवन की सुरक्षा कर सकता है।
संस्थान प्रमुख अरनब एस राहा ने बताया कि अपोलो कैंसर सेंटर का यह अभियान केवल बिलासपुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि निकटवर्ती जिलों में भी यह कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। अपोलो हॉस्पिटल ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।
स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि महिलाएं इसके लक्षणों को समझ सकें और समय पर परीक्षण कराकर उचित इलाज करवा सकें। अपोलो कैंसर सेंटर की यह पहल समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में सराहनीय कदम है।