
डेस्क खबर बिलासपुर– हाईकोर्ट ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित किए गए एक भूखंड को लेकर सीईओ को पूरी अलाटमेंट कमेटी पर एफआईआर कराने कहा है, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीईओ को जमकर फटकार लगाई। यह भूखंड एक उद्योग को 27-9-21 की डेट में कमेटी ने अलाट किया था। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने एनआरडीए के एफिडेविट पर गहरी नाराजगी जताई, और सुनवाई में सीईओ के न आकर अपने जूनियर अफसर के भेजने पर असंतोष जताया। यह आवंटन कोर्ट में विचाराधीन याचिका पर अंतिम निर्णय आने से पहले ही वर्ष 2023 में कर दिया गया था। अफसर ने यह बताते हुए बचने का प्रयास किया, कि वो उस वक्त तकनीकी रूप से वहां पदस्थ नहीं थे। लेकिन कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए 12 अफसरों पर fir करने के निर्देश जारी किये है।
