डेस्क खबरबिलासपुर

चेकिंग के दौरान नगर सैनिक ने चलती बाइक से निकाली चाबी, भड़का वाहन चालक.!
कहा ज्यादा अमिताभ बच्चन मत बनो ,SP के सामने लूंगा तुम्हारी क्लास .! वीडियो हुआ वायरल





डेस्क खबर ../ बिलासपुर शहर के पुराने बस स्टैंड इलाके में सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक विवाद ने तूल पकड़ लिया जहां  एक ट्रैफिक नगर सैनिक को चलती बाइक की चाबी निकालते देखा गया, जिससे बाइक सवार भड़क गया और मौके पर जमकर नाराजगी जाहिर की।


घटना पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर क्षेत्र की है, जहां ट्रैफिक विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर सैनिक ने तेज रफ्तार से जा रही बाइक को रोकने के लिए उसकी चाबी खींच ली, जिससे बाइक असंतुलित होते-होते बची। बाइक सवार ने इसे खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकत बताते हुए जवान से भिड़ंत कर ली। वाहन चालक ने मौके पर ही जवान की बदसलूकी की शिकायत एसपी से करने की बात कही और उसे ‘अमिताभ बच्चन न बनने’ की नसीहत दे डाली।


लोगों का कहना है कि कई बार जवान अपनी गलती मानने के बजाय आम जनता से अभद्रता पर उतर आते हैं, जिससे टकराव की स्थिति बन जाती है। इस घटना ने एक बार फिर से चेकिंग के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आसपाप के लोगों का भी कहना है कि साहब अंदर आराम से बैठकर चालान काटने में लगे रहते है और वाहन चेकिंग के नाम पर बीच सड़कों पर ये नगर सैनिक वाहनों को नियमों के विपरीत रोकते रहते है ।

error: Content is protected !!