डेस्क खबरबिलासपुर

वर्दी का रौब दिखाना पड़ा भारी , हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसएसपी ने किया चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच ! सोशल मीडिया में वीडियो से चर्चित हुए थे चौकी प्रभारी .!!

Ads
Ads



डेस्क खबर ../ वर्दी का रौब दिखाना चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया । भिलाई के स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु के खिलाफ आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षित केंद्र भेज दिया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु से जुड़े दो बड़े विवाद हाल के दिनों में चर्चा में रहे। पहला मामला सूर्या मॉल में हुई कार्रवाई से जुड़ा है, जहां कार्रवाई के दौरान सुजीत साव का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाले जाने का आरोप लगा। इस घटना को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए चौकी प्रभारी के आचरण की जांच के आदेश दिए थे।



दूसरा मामला और भी गंभीर है, जिसमें पुलिस द्वारा होटल संचालक आकाश साहू को उसकी मां के सामने कथित तौर पर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। इस वीडियो के कारण ही गुरविंदर सिंह सोशल मीडिया में काफी चर्चित हुए थे ।


इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्मृतिनगर चौकी का नया प्रभारी राजेश साहू को नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही कोर्ट ने इस मामले में पुलिसवालों पर एक लाख रु का जुर्माना भी लगाया है जो दोषी पुलिस वाले से ही वसूल किया जाएगा

error: Content is protected !!