
डेस्क खबर../ बिलासपुर एयरपोर्ट से लगी रक्षा विभाग की जमीन पर सिंडिकेट माफिया रातभर जमकर मुरुम मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहा है..। सालों से चल रहे इस अवैध खेल को रोकने मे जिला प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है निकाले गए मुरुम का इस्तेमाल आसपास की कालोनियों मे किया जा रहा है बेलगाम माफिया बिना किसी भय और डर के रात भर करीब आधा दर्जन JCB लगाकर दर्जनों हाइवा की मदद से से इनका बेधड़क परिवहन कर रहे है इतना ही सिंडिकेट माफियायो ने अपने गुंडों को भी यहाँ तैनात किया हुआ है जो की रातभर हथियार लेकर अपने आका के अवैध कामो को संरक्षण देने का काम कर रहे है.।
सालों से चल रहे इस अवैध उत्खनन को अधिकारियों के साथ साथ राजनैतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। एक बडे नेता की करीबी माने जाने वाली महिला नेत्री के शह पर चल रहे इस अवैध कृत्य की जानकारी खनिज विभाग सहित जिम्मेदार अधिकारियों को भी है इसलिए कार्यवाही करने मे अधिकारियों के हाथ काँप रहे है। खनिज विभाग की माने तो कुछ समय पूर्व की गई कार्यवाही मे जप्त jcp पर कार्यवाही नही करने को लेकर महिला नेत्री द्वारा दबाब भी बनाया गया लेकिन खनिज विभाग द्वारा जुर्माना वसूला गया। बताया जा रहा है की सिंडिकेट के अवैध काम को मैनेज करने का काम भी इसी महिला नेत्री द्वारा किया जाता है । जिसका खुलासा सबूतो सहित अगले अंक मे करेगे।

कॉलोनाइजरों ने बिना रॉयल्टी वाला मुरुम खरीदा गया है जिसकी जांच खनिज विभाग और पुलिस द्वारा कभी नहीं की गई। अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह अवैध उत्खनन लगातार जारी रहा। खनिज विभाग और पुलिस को इस गतिविधि की जानकारी थी, लेकिन वर्षभर में सिर्फ दो कार्रवाई की गई। सितंबर में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी और हाइवा पकड़े, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। अप्रैल में पुलिस ने दो हाइवा जब्त किए, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
अगले अंक मे सिंडकेट के गुर्गो का चौकाने वाला खुलासा…

