डेस्क खबरबिलासपुर

ज्वेलरी शॉप में देर रात चोरी, नाइटी और कार्टून मुखौटा के गेटअप में पहुंचे चोर, बोरे में भरकर ले गए लाखों के गहने ……कैमरे में कैद हुई घटना ,जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस …



डेस्क खबर बिलासपुर। शहर के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामनगर में रविवार देर रात एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने संजय ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे गहनों को बोरे में भरकर चुरा लिया। यह वारदात उस वक्त सामने आई जब सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा और तुरंत इसकी सूचना संचालक संजय सोनी व पुलिस को दी। इस दौरान चोरों का अजीबो गरीब गेटअप सामने आया है जिसमें चोर नाईटी पहने और मुखौटा लगाए नजर आ रहे है जिसके कारण पुलिस को उनकी पहचान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । और दो दिनों बाद भी अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है ।


जानकारी के अनुसार, संजय सोनी रोज की तरह रविवार शाम दुकान बंद कर कोटमीसोनार स्थित अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह दुकान का टूटा शटर देख व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। वीडियो में चोरों का गिरोह नाइटी और चेहरे पर कार्टून मुखौटा लगाए नजर आ रहा है। उनके हाथों में लोहे का औजार भी दिखा, जिससे उन्होंने शटर तोड़ा और फिर गहनों को बोरी में भरकर फरार हो गए।



दुकान संचालक ने दावा किया है कि लाखों रुपए के गहने चोरी हुए हैं। हालांकि, पुलिस के अनुसार, केवल आधा किलो चांदी और कुछ गहनों की चोरी हुई है, क्योंकि असली गहने संचालक प्रतिदिन घर ले जाया करता था। अनुमान है कि चोरी गए गहनों की कीमत लगभग लाखों रुपये है। पुलिस ने इस मामले में 2 .40 लाख रु की चोरी का मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच में जुटी है और जल्द चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

error: Content is protected !!