कोतवाली पुलिस ने फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार.!
असिस्टेंट रखने वाले पटवारी के खिलाफ कौन लेगा संज्ञान.?
बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में सलमान खान और भरत मतलानी को गिरफ्तार किया है। सलमान खान, जो कि पटवारी के असिस्टेंट के रूप में कार्य करता था, ने मिलकर भरत मतलानी के साथ मिलकर कूट रचनात्मक दस्तावेज तैयार किए थे। आरोपियों ने 30 सितंबर 2024 को एक फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार कर उसे असल प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया था। इस मामले का दिलचस्प पहलू यह है की सरकारी दस्तावेजो पर कूट रचना करने वाले असिस्टेंट को पटवारी ने ही नियमों को तक में रखकर अपने ऑफिस में रखा हुआ था तो ऐसे में सवाल उठता है की जिले में लगभग अधिकांश पटवारी ने शानदार कार्यालय और अपने असिस्टेंट निजी खर्चे पर रखे हुए हैं जो सरकारी दस्तावेजों को लिखा पड़ी करते हुए आसानी से पटवारी कार्यालय में देखे जा सकते हैं ।ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है की पटवारी के खिलाफ कौन संज्ञान लेगा और कौन कार्रवाई करेगा .? यदि पटवारी ने असिस्टेंट नहीं रखा होता तो शायद यह अपराध हुआ ही नहीं होत.?
मामला तब उजागर हुआ जब शिवम पाठक ने पिंकी मतलानी से एक फ्लैट खरीदी थी और कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज चेक किए। जांच में पता चला कि पिंकी मतलानी ने उक्त दस्तावेजों में जालसाजी की थी और रजिस्ट्री के समय झूठा कब्जा प्रमाण पत्र पेश किया था। संबंधित दस्तावेजों की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि कब्जा प्रमाण पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया गया था। इस पर शिवम पाठक ने थाना तारबहार में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों सलमान खान और भरत मतलानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से कब्जा प्रमाण पत्र बनाने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 553/24 धारा 338, 340 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।