बिलासपुर,डेस्क खबर ../ बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन और टैबलेट का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज शसंजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य आरोपी सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 3 महिलाएं और 1 नाबालिग शामिल हैं।
अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 2150 नशीले इंजेक्शन और 23,648 टैबलेट्स बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये है। साथ ही, एक टाटा इलेक्ट्रिक कार, एक आईफोन और अन्य दो मोबाइल फोन सहित कुल 42 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई।
आरोपियों ने रायपुर के विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम के माध्यम से नशे की सामग्री मंगवाई थी। छानबीन के आधार पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में वित्तीय जांच करते हुए नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति का पता लगा रही है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में एएसपी उमेश कश्यप, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी अक्षय सबादरा और निमितेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा, जिनकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।