डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर: निगम की कार्रवाई से बुजुर्ग दंपति घर में कैद, बिना नोटिस तोड़ी सीढ़ी..!
गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग दम्पति पहली मंजिल मे घण्टो से है फंसे हुए..?
निगम की क्रूरता से मानवता हुई शर्मशार…! सुनिये निगम की कारास्तानी की कहानी दम्पति की जुबानी…




डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर नगर निगम की की बेदर्दी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना ने बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार के दावो की कलई खोल कर रख दी ही। बिना नोटिस के कार्यवाही के कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग दंपति घंटो से पहली मंजिल मे फंसे हुए है। मामला का है, जहां जोन क्रमांक 6 तोरवा क्षेत्र में निगम की अतिक्रमण दस्ते ने बिना किसी सूचना के एक बुजुर्ग दंपति के घर की सीढ़ी ही तोड़ डाला इतना ही नहीं पहली मंजिल मे फंसे बुजुर्ग र उसे अपने साथ उठा ले गए। मामला जगमल चौक के पास रहने वाले 70 वर्षीय दीपक प्रकाश तिवारी के घर का है, जहां निगम कर्मियों की इस कार्रवाई के बाद दीपक तिवारी और उनकी पत्नी अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं।



बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उनके घर से बाहर निकलने का एकमात्र जरिया यही लोहे की सीढ़ी थी, जिसे निगम ने बिना किसी पूर्व नोटिस के अचानक आकर तोड़ दिया और अपने साथ ले गए। दीपक तिवारी हृदय रोगी हैं और उनकी पत्नी भी लंबे समय से बीमार हैं। ऐसे में इस कार्रवाई से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।



जब इस मामले में जोन कमिश्नर और नगर निगम के अन्य अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया।दीपक तिवारी ने बताया कि सुबह अचानक निगम का अतिक्रमण अमला उनके घर पहुंचा और बिना कुछ कहे सीढ़ी तोड़ने लगा। जब उन्होंने अपनी बीमारी और पत्नी की खराब तबीयत का हवाला देते हुए कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई, तब भी उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। न तो उन्हें नोटिस दिया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय।

स्थानीय लोगों ने भी निगम की इस अमानवीय कार्रवाई पर आक्रोश जताया है और बुजुर्ग दंपति को राहत देने की मांग की है। इस पूरे मामले ने निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा की गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग दम्पति की जान को जोखिम मे डालकर बिना नोटिस के कार्यवाही करने वाले लापरवाह और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन, निगम प्रशासन कितनी सख्त कार्यवाही करता है।

error: Content is protected !!