बिलासपुर।बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के तुर्काडीह में मंत्री रूद्रकुमार का विरोध सतनामी समाज के द्वारा किया गया जहा पर मंत्री रुद्र कुमार को जमकर विरोध और समाज के लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान संसदीय सचिव रश्मिसिंह भी पीएचई मंत्री के साथ मौजूद थी । पहले मुख्यमंत्री और अब मंत्री और तखतपुर विधायक को काले झंडे दिखाने पर मंत्री और कांग्रेसी समर्थकों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है।
मंत्री और संसदीय सचिव के बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने की खबर पर आस पास के गाँव के सतनामी समाज के लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया तथा अनुसूचित जाति के आरक्षण को 16% करने की मांग की। इस दौरान समाज के लोगों ने मंत्री और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को काले झंडे दिखाए साथ ही तख्ती के में लिखे नारो के जरिये अपना विरोध जताते हुए जमकर भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस के जवानों ने समाज के लोगो से काले झंडे और तख्ती लेने की नाकाम कोशिश की और बढ़ते विरोश प्रदर्शन ने किसी तरह मंत्री के गाड़ी के सामने लोगो को धक्कामुक्की से किसी तरह पीछे किया तब जाकर किसी तरह मंत्री जी को सभास्थल से बाहर निकाला । हालांकि मंत्री ने इस कारनामे के लिए बीजेपी समर्थको को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आरक्षण जनसँख्या के हिसाब से दिया जाता है लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार जनगणना नही करा रही है और जनगणना होंगी उसी हिसाब से सरकार आरक्षण देगी ।