

डेस्क खबर बिलासपुर छत्तीसगढ़:: “रक्तदान महादान”, एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति रखता है। साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के तत्वाधान में पितांबर लक्ष्मीनारायण ( महामंत्री साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस) के निर्देश तथा मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व में 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को 10:30 बजे से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि राजमल खोईवाल (मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर), कार्यक्रम के उद्घाटन भगवती खोईवाल (अध्यक्ष SECRWWO), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेश पाल (चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर), डॉ. शांति पूर्ति ( मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर ), डॉ. अंशुमान मिश्रा (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर ) के साथ भारी संख्या में रेल कर्मचारी और उनके परिवार, रक्त दान दाता उपस्थित रहेंगे।
साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री पितांबर लक्ष्मीनारायण ने आह्वान करते हुए कहा कि यह समुदाय के लिए शक्ति, करुणा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का क्षण है और यह कार्य उसी जुनून और उत्साह के साथ सेवा जारी रखने के लिए हर किसी के दिल में रहेगा। भारी संख्या में रेल कर्मचारी और उनके परिवार इससे लाभान्वित होंगे जिसका प्रतिफल यह होगा कि सभी स्वस्थ होंगे परिणाम स्वरूप रेल का विकास के साथ परिवार भी खुशहाल जीवन व्यतीत करेगा।अगर हम रक्तदान करते हैं, तो ब्लड बैंक में रखा रक्त ज़रूरतमंदों की जान बचा सकता हैं। रक्तदान करने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। विजय अग्निहोत्री (समन्वयक साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर) ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति और समाज के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। कई बार आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है इसलिए रक्त दान दाताओं से अपील करते हुए कहा कि युवा अगर अपनी शक्ति को सही दिशा में लगाए तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। रक्तदान को “महादान इसलिए कहा जाता है कि यह जीवन बचाने का काम करती है। अप्रत्यक्ष रूप से किसी की जान बच सकती है जिससे मानसिक संतुष्टि मिलती है। मानवता की सेवा होती है। दिलीप स्वाइन (अध्यक्ष साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर) ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्त देने से आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जिससे हृदय रोगों और कैंसर का खतरा कम होता है और शरीर नई रक्त कोशिकाएं बनाता है जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही, रक्तदान के दौरान की गई स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का पता चलता है। आइए हम सब स्वैच्छिक रक्तदान अभियान में भाग लें और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।