छत्तीसगढ़डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –प्रदेश में गर्मी का साइड इफेक्ट ।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग ! यात्रियों से भरी बस आई आग की चपेट में .!
बाल बाल बचे यात्री ! राजधानी से लेकर न्यायधानी तक लोगो में मचा हड़कंप ।

डेस्क खबर / देश प्रदेश में पड़ रही बेतहाशा गर्मी ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है । भीषण गर्मी के तपिश में लू लगने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई है । गर्मी का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है कही AC ब्लॉस्ट हो रहा है तो कही फ्रिज ।
न्यायधानी बिलासपुर से लेकर राजधानी रायपुर तक गर्मी का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है ।



आज एक चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया । महिंद्रा कंपनी की बस जब लगभग 40 से ज्यादा यात्रियों कों लेकर जगदलपुर से रायपुर आ रही थी की अचानक  रायपुर अभनपुर मुख्यमार्ग में मोहन ढाबा के पास चलती हुई बस में लगी भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मच गई । किसी तरह बस में सवार यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है की एसी का पाइप फटने के कारण बस में आग लग गई और बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।



वही गर्मी के चलते एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में भी अचानक लग जाने से मेडिकल कांप्लेक्स में हड़कंप मच गया था । देखते देखते आग आसपास गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया होता इस दौरान दर्जनों गाड़ियों वहा आसपास  ही खड़ी हुई थी ।आसपास के लोगो ने मिट्टी पानी डालकर किसी तरह से आग में काबू पाया । और कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गई

error: Content is protected !!