बिलासपुर

पुराना मीटर होगा अब डिजिटल ।! शहर में मीटर डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू ।
अघोषित बिजली कटौती नही बकाया बिल से मिलेगी निजात ।

बिलासपुर :  बिजली सर प्रदेश छत्तीसगढ़ में अघोषित बिजली कटौती करने वाले विद्युत विभाग ने भले बिजली समस्या से  आमलोगों को राहत नहीं दी हो   लेकिन छतियागढ़ विद्युत वितरण कम्पनी ने  पुराने मीटर कि समस्या से निजात दिलवाने  स्मार्ट मीटर लगवाने के काम शुरू करा दिया है। शुक्रवार को तोरवा विधुत कालोनी में विद्युत कर्मी के मकान में पहला मीटर लगाया गया।



विधुत कम्पनी ने राजधानी रायपुर को छोड़ पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जयपुर के जीनस फर्म को दिया है। तोरवा डिवीजन में 74 हजार उपभोक्ता है जिनके घरो के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को चेंज कर यह स्मार्ट मीटर लगाया जाना है।

अफसर का कहना है कि स्मार्ट मीटर का पूरा काम ऐप के माध्यम से किया जा रहा इसलिए मीटर शिफ्टिंग कांड की तरह गड़बड़ी की गुंजाइश नही है। स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को बिल न मिलने की शिकायत से निजात मिलेगी।

माह के अंतिम दिन रात 12 बजे तक खपत का डाटा ऑनलाइन आते ही सम्बंधित उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर बिल भेज दिया जाएगा। अभी यह पोस्टपेड रहेगा ताकि दिक्कत न हो माह दो माह बाद प्रीपेड कर दिया जाएगा  बिलासपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में अब बिजली उपभोक्ताओं को पुराने मीटर के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी वहीं पुराने मीटर की जगह अब घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा.। इस मीटर की खास बात यह है कि, यह मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर चलेगी और रिचार्ज खत्म होने से एक दिन पहले ही उपभोक्ताओं को सूचित करेग ,  बिलासपुर सीएसपीडीसीएल के ऑफिस में ईई द्वारा बिलासपुर संभाग में प्रीपेड स्मार्ट मीटर की शुरुआत की गई है ।


बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से जनता को आने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी.. पुराने मीटर में रीडिंग संबंधी दिक्कतें आती थी, लेकिन स्मार्ट मीटर आ जाने से उपभोक्ता इन दिक्कतों से मुक्त हो जाएंगे वहीं प्रीपेड मीटर होने की वजह से जितना रिचार्ज उतनी बिजली उपभोग की जाएगी.. स्मार्ट मीटर के साथ बिजली चोरी समस्या से भी बिजली विभाग को काफी हद तक निजात मिलेगा..

error: Content is protected !!