मध्यप्रदेश

अजब गजब MP से आए नए वीडियो .!
बिना नंबर की बाइक चला रहे आरक्षक ने आटो चालक को जमाया  तमाचा ..
तो पानी लेकर आई गाड़ी में लगी आग ..फायर बिग्रेड ने किया आग को काबू ..



डंकाराम / मध्यप्रदेश

डेस्क खबर .मध्यप्रदेश के दो अलग अलग शहरों से आए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर चर्चा का सब्जेक्ट बने हुए है ..पहला वीडियो ग्वालियर का है जहा एक बिना नंबर की बाइक चला रहे आरक्षक ने रांग साइड में तेज गति से चल रहे आटो के सामने पहले तो अपनी बाइक खड़ी की और नियमों का पाठ पढ़ाते हुए आटो चालक को दो चार थप्पड़ जड़ दिया .जिसका वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे आरक्षक खुद बिना नंबर की बाइक में नजर आ रहा है ..जिसके बाद सोशल मीडिया में लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है


वही दूसरा वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है ..जहा मतदान कर्मियो के लिए पानी लेकर पहुंचे ट्रक में अचानक आग लग गई ..जिस वक्त यह आगजनी की घटना हुई उस दौरान स्ट्रांग रूम के पास मतदान कर्मियो को अन्य गाड़ियां और बस भी खड़ी हुई थी .. ऐसे में पानी लेकर आई गाड़ी में लगी आग को बुलाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया .जिसके बाद ट्रक में लगी आग में काबू पाया गया …।

error: Content is protected !!