छत्तीसगढ़बिलासपुर

ठेले से गुपचुप चार्ट समोसे खाने के बाद एक ही गांव के कई दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ी वही एक मासूम बच्ची की मौत हो गई तबीयत बिगड़ने एवं मौत का कारण क्या है देखिए पूरी रिपोर्ट

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम किरारी में पड़ोसी गांव के चार्ट गुपचुप ठेले वाले दिन भर घूम घूम कर चार्ट गुपचुप समोसे खिलाएं जिसके बाद लगभग दो से तीन दर्जन बच्चे एवं बुजुर्गों के साथ सभी की तबीयत बिगड़ने लगी एक-एक करके सभी को आनन-फानन में बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर सिम्स रीफर कर दीया गया सिम्स में इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई ।

और तीन की हालत गंभीर बताया जा रहा है बाकी 20 लोगों का उपचार बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है जिसे देखने के लिए बिल्हा विधायक, पूर्व विधायक एवं छाया विधायक सभी लोग बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जिनकी हाल चाल की जानकारी लेकर सभी ने बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और मृत बच्ची को मुवावजा दिलाने एवं सभी पीड़ित को प्रशासन द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही गई है ।

साथ ही बिल्हा में कई प्रकार से ठेले में गुपचुप, चाट, समोसे, फास्ट फूड सेंटर द्वारा एक-दो दिन के बासी आइटम को खिला दिया जाता है जिसका खामियाजा आज मासूम बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि जल्द ही इस प्रकार के ठेले वालों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लीनिक भी खोलकर बैठे है जिनके बारे में भी शासन-प्रशासन द्वारा टीम गठित कर अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही करने की बात भी कहा गया है।

error: Content is protected !!