छत्तीसगढ़बिलासपुर

नप गए सरकारी शराबी टीचर ।
फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा .. स्कूल में शराबखोरी करते वीडियो हुआ था वायरल,.जानिए क्या है पूरा मामला ।

बिलासपुर_ शासकीय स्कूल में शिक्षक के शराबखोरी करने के मामले में मीडिया में चली खबर का बड़ा असर हुआ है। शिक्षा विभाग ने शराबखोर टीचर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। इससे साथ ही शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है।

दरअसल, बीते दिनों मस्तूरी विकासखंड के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक संतोष केंवट का स्कूल में शराबखोरी करते और धौंस जमाते विडियो वायरल हुआ था। शराबखोर टीचर के इस करतूत को हमने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद शराबखोर टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है।

शराबी टीचर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है। डीईओ की माने तो ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को संबंधित थाने में शराबखोर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही टीचर के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!