छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

जब मुख्यमंत्री ने छेड़ा राग तो डिप्टी सीएम ने लगा दी आग । देखिए साय सरकार की पहली होली पर देसी धमाका ।
प्रेस क्लब में दिखी होली की मस्ती .!

छत्तीसगढ़/ डंकाराम/ रायपुर/ बिलासपुर
होली की पूर्व संध्या पर रायपुर प्रेस क्लब में रंगो का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया…. सालों से ये परंपरा रही है कि रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ सत्ता और विपक्ष लोग होली मनाने के लिए प्रेस क्लब पहुंचते है… इस बार भी परंपरा का निर्वाह करते हुए सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे… जहां प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा दोनो अतिथियों को सब्जी की माला पहना कर उनका होली अभिनंदन किया गया… इसके बाद छत्तीसगढ़ी गायक अनुज शर्मा के  छत्तीसगढ़ी गीतों से होली की महफिल सजी… जैसा की होली के त्योहार में होता है कि  लोग सब कुछ भुलाकर होली के रंगो में सराबोर नजर आते है वैसा ही कुछ हुआ जब गायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गैंदा फूल गीत गाना शुरू किया वैसे ही सीएम विष्णुदेव साय अपने को रोक नहीं पाए और नगाड़े की थाप से ताल देना शुरू कर दिया… ये सिलसिला यही नहीं रुका… गीत की धुन पर आगे संगत देने के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगड़िया की डंडी थामी और फिर गीत के आखिरी तक संगत देते रहे…. रंग और गुलाल के बीच काफी देर तक होलियाना मूड में पूरा रायपुर प्रेस क्लब नजर आया….



उधर न्यायधानी बिलासपुर भी होली के रंग से अछूता नहीं रहा…. बिलासपुर प्रेस क्लब में भी होली की पूर्व संध्या पर फाग महोत्सव का आयोजन प्रेस क्लब प्रांगण में किया गया … जहां जिले के अलग अलग जगहों से आई फाग मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी…. अच्छी प्रस्तुति देने वाली मंडलियों को पुरुस्कार प्रदान किए गए… इस दौरान बिलासपुर प्रेस क्लब में भी डिप्टी सीएम  ने बिलासपुर प्रेस क्लब में भी होली मनाई… आइए देखिए वीडियो  कैसे होली के रंग में रंगे नजर आए सीएम और डिप्टी सीएम

error: Content is protected !!