बिलासपुर डेस्क / एसी चैम्बर में फेस बुक लाइव करने वाले बीजेपी शहर विधायक अमर अग्रवाल पर एसी चेंबर में बैठकर पूर्व कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे ने तंज कसा है । पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम जारी अपने बयान के जरिए जनता की तकलीफ और पीड़ा जाहिर करने की कोशिश की है । गंदे पानी और बिजली कटौती की समस्या पर पूर्व विधायक ने कांग्रेसी महापौर को भी निशाने पर लिया है । शैलेश पांडे का कहना है कि शहर में कई महीनों से पीलिया और डायरिया का प्रकोप जारी है जिसके प्रभाव में आकर जनता बीमार हो रही है । गंदे पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन निगम के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है । और न ही शहर विधायक इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे है ।चुनावी बयानबाजी में मस्त नगर विधायक अमर अग्रवाल अपने आप को मुख्यमंत्री स्तर का नेता मानकर सिर्फ फेसबुक के जरिए जनता के बीच सिर्फ औपचारिकता निभा रहे है । इतना ही नहीं शैलेश पांडे का कहना है कि नेताजी को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है ।
बिजली सर प्लस का दावा करने और देश के दूसरे राज्यों को बिजली बेचने वाले प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के लोगो को नवतपा की पहली रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी । बिलासपुर जिले के अलग अलग शहरी क्षेत्रों और ग्रामीणों क्षेत्र में बिना वजह बिजली की अघोषित कटौती कर दी जाती है । अधिकारी फोन नहीं उठाते । कर्मचारियों और कार्यलय का फोन लगता नही है ऐसे में बेचारी जनता क्या करे ?
अनाप शनाप बिजली बिल आ रहा है लोग शिकायत कर रहे है सोशल मीडिया में अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे है । लेकिन सरकार और उसके सरकारी तंत्र को जनता की समस्या से कोई सरोकार नजर धरातल पर नही आ रहा है ।
जब गर्मी में यह समस्या विकराल हो चुकी है तो बरसात में बिजली का क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ।
भरी गर्मी से बच्चे बूढ़े महिलाए सभी झुलसा देने वाली गर्मी और उमस से हलाकन है सुबह दोपहर या आधी रात हो बार बार बिजली प्रवाह अचानक बंद कर दिया है लेकिन बिजली विभाग बड़े आराम से चैन की नींद सोया हुआ है ।
अब देखना होगा कि आमलोगों के लिए विकराल बन चुकी बिजली समस्या के समाधान के लिए पक्ष और विपक्ष के नेता कब एकजुट होकर सड़को पर आंदोलन करते हैं या फिर यह समस्या जस की तस बनी रहती है ।
और नेता लोग इसी तरह एसी चेंबर से बैठकर इसी तरह की बयानबाज़ी कर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते रहेंगे ।