
डेस्क खबर बिलासपुर/ मुंगेली../ बिलासपुर के सरकंडा मे रहने वाले युवको ने मुंगेली मे जमकर उत्पात मचाया। शराबी युवको ने दारू के लिए पैसा नही मिलने पर अपने ही दोस्त पर चाकू डंडो से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मोबाइल मे प्राथी को धमकी भी देकर अपनी उंची पहुँच का हवाला देकर अपनी धौस दिखाने की भी कोशिश की। इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ मुंगेली जिले के लालपुर थाना मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
नोट –आडियो मे अश्लिल शब्दो का इस्तेमाल किया गया है। बच्चो और महिलाओ को दूर रखे
गौरतलब है की शनिवार देर रात शादी समारोह से लौटते समय शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर सरकंडा के तीन युवकों ने अपने ही पुराने दोस्त पर जानलेवा हमला कर उसका सिर फोड़ दिया था ।दरअसल, सरकंडा क्षेत्र के कुछ युवक अलग-अलग ग्रुप में मुंगेली जिले के लालपुर इलाके के ग्राम बीजराकांपा कला में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी के बाद अशोक नगर सरकंडा निवासी दीपक सिन्हा (26 वर्ष), पिता स्व. शत्रुघ्न सिन्हा अपने दोस्तों के साथ कार से बिलासपुर लौट रहा था।


रास्ते में सरकंडा के रहने वाले तीन युवक—कांग्रेस नेत्री का बेटा विधान तिवारी, दिल्लू कौशिक और मोनू देवांगन—ने दीपक की कार रोक ली और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब दीपक ने पैसे देने से मना किया, तो तीनों ने मिलकर उसकी बेल्ट और चाकू से बुरी तरह पिटाई कर दी। सिर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर आरोपी फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल दीपक किसी तरह लालपुर थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान आरोपी दिल्लू कौशिक ने दीपक को फोन कर दोबारा धमकी दी। लालपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।



