बिलासपुर

असामाजिक तत्वों की रीढ़ कंपा देने नए एस पी रजनेश सिंह ने संभाली बिलासपुर की जिम्मेदारी…

पदभार ग्रहण करने से पहले रत्नपुर महामाया मंदिर के किए दर्शन…

प्रतिबंधित संगठन सिमी और आई एम ए स्लीपर सेल नेटवर्क सहित कई हाई प्रोफाइल मामले सुलझाने में रही है उल्लेखनीय भूमिका…

अपराध पर रहेगा जीरो टॉलरेंस सहित विजिबल पोलिसिंग होगी पहली प्राथमिकता….
सुनिए कप्तान साहब की जुबानी ..

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा ( आईपी एस) कैडर के अधिकारी रजनेश सिंह ने आज बिलासपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है…पदभार ग्रहण करने के बाद उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया…… इससे पहले रजनेश सिंह धर्मनगरी रतनपुर गए … जहां उन्होंने मां महामाया के दर्शन किए…और जिले में अपनी सराहनीय भूमिका का जिम्मेदारी पूर्वक काम कर सके इसके लिए उन्होंने माता से प्रार्थना की…


पदभार ग्रहण करने के बाद एस पी रजनेश सिंह ने एस पी ने जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक ली….बैठक में उन्होंने विजिबल पोलिसिंग पर जोर दिया… बाद में बिलासपुर के मीडिया कर्मियों से उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की… पहले ही दिन उनकी समय पालन करने की बात दिखी जब बिलासा गुड़ी में मीडिया से बातचीत करने.. 2 बजे एस पी मीटिंग हॉल में पहुंच गए…
मीडिया से बातचीत करते हुए एस पी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि उन जगहों पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत होगी जो ब्लैक स्पॉट वाले मार्ग होते है… उनमें पुलिस सुरक्षा, जागरूकता और तकनीक पर काम करेगी ताकि  सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोका जा सके…. इसके साथ ही सरकार की प्राथमिकता है साइबर क्राइम को कैसे रोका जाए… समय के लिहाज से जिस तरह के अपराधो में वृद्धि हो रही है… इन सभी अपराधो पर अंकुश लगाना भी प्राथमिकता में शामिल है… एस पी सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा में नए जो युवा आ रहे है… उनके अनुभव जरिए, इसके साथ ही थाना क्षेत्र में काम करने वाले राजपत्रित अधिकारी है उन्हे जिस क्षेत्र में भी उनकी उपलब्धि है उसका लाभ निचले स्तर के अधिकारियों तक पहुंचे इस बात पर भी ध्यान देंगे… एस पी ने मीडिया के साथियों से भी अपील करते हुए कहा कि जिले को जीरो टॉलरेंस पर ले जाने की मंशा है सरकार है उस दिशा में अगर कोई जानकारी मीडिया के लोग उनसे साझा करेंगे तो नशा जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा… अंत में एस पी ने कहा कि गंभीर अपराध में अपराधी को सजा मिले इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से फास्ट ट्रायल करें… ताकि गंभीर अपराध के अपराधियों को सजा दिलवाई जा सके…

बता दे कि आईपीएस रजनीश सिंह लंबे समय तक एंटी करप्शन ब्यूरो की भी जिम्मेदारी संभाल चुके है…वे धमतरी और नारायण पुर जिले में बतौर पुलिस कप्तान रहे है…इसके साथ ही (ए टी एस) के रूप में भी काम कर चुके है उनके पास मुखबिरो तक बहुत मजबूत और गहराई से प्रवेश करने वाला नेटवर्क है..खास बात ये की उनकी जिस तरह की  कार्यशैली है उसकी वजह से अपराधियों और असामाजिक तत्वों की रीढ़ की हड्डी कांप जाएगी…क्योंकि राजधानी रायपुर में ए एस पी सिटी रहते हुए उनके द्वारा अपराध अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनके द्वारा किए गए काम की चर्चा आज भी राजधानी सहित अन्य जगहों पर होती है…

error: Content is protected !!